तबलीगी जमात में शामिल व्यक्ति की सूचना देने पर मिलेंगे 51 सौ रूपयेः DM जौनपुर

0
0

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल लोगों में से कुछ लोग जनपद में भी आये हैं। अब तक ऐसे 46 लोग चिन्हित किये गये जो शेल्टर होम में क्वारेंटाइन में हैं। इनमें से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव भी पाये गये जो बनारस के अस्पताल में भर्ती हैं। अगर कोई ऐसा व्यक्ति अभी भी छिपा हुआ है जो तबलीगी जमात में शामिल हुआ हो तो स्वतः जिलाधकारी के मोबाइल नं. 9454417578 या सम्बन्धित थाने पर जाकर थानाध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से किसी तरह से सूचित कर दे जिससे उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उसका नमूना लेकर के जांच कराने की कार्यवाही की जा सकें। अगर कोई सूचना नहीं देगा और वह पकड़ा जायेगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने आम जनमानस से अपील किया उनके संज्ञान में अगर कोई ऐसा व्यक्ति हो तो गोपनीय तौर पर जानकारी दे। इसके बदले में 51 सौ रूपये का नगद पुरस्कार उसे मिलेगा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें