कौशांबी :- चरवा थाना अंतर्गत पिपरी गांव के एक मजदूर ने घर के अंदर गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली मृतक की पत्नी भी दिव्यांग है बताया जा रहा है कि दिव्यांग ने आर्थिक तंगी के कारण आत्मघाती कदम उठाया है दिव्यांग की मौत के बाद उसके बेटे ने पुलिस प्रार्थना पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की गुहार लगाई इस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया
जानकारी के मुताबिक टिकरी गांव का रुखसार (45) दिव्यांग था उसकी पत्नी भी दिव्यांग है दोनों मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे सोमवार सुबह रुखसार के बेटे रफीक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात को उसके पिता ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली खुदकुशी का कारण वह नहीं बता सका रफीक ने पुलिस से कहा कि वह शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को घरवालों के हवाले कर दिया है
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी 9005473451