दोस्तपुर/सुलतानपुर विकासखंड में कोरोना महामारी के बीच धारा 144 लागू हो चुका है। आज दिनांक -7-4- 2021 को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पंचायत चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच पर्चा जमा करना शुरू किया गया ब्लॉक मुख्यालय के मेन गेट को प्रत्याशियों की लिए प्रवेश द्वार बनाया गया तो दूसरे गेट से प्रत्याशियों को बाहर निकलने के लिए व्यवस्था किया गया। प्रवेश द्वार पर ही डॉक्टरों की टीम मौजूद थी जहां पर प्रवेश करते ही कोविड-19 की जांच कर रहे थे जांच करने के बाद अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। प्रवेश करने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य था। सभी सदस्यों को यह सूचित किया जा रहा था। बिना मास्क के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। और मास्क लगाकर अंदर प्रवेश कर पाएंगे वही सदस्य मास्क लगाकर ब्लॉक परिसर में प्रवेश कर रहे थे कुछ समय बीतने के बाद प्रथम दिन होने के कारण वोटर लिस्ट को लेकर कुछ आव्यवस्था का सामना करना पड़ा। बीडीओ पंचायत राम भारत के द्वारा नामांकन लिस्ट उपलब्ध करा दिया गया जिसके बाद नामांकन किया गया कुल गांव सभा 59 व 8 न्याय पंचायत ब्लॉक मुख्यालय के अंतर्गत हैं।जिसमें ग्राम प्रधान की उम्मीदवार की संख्या 440 ग्राम पंचायत सदस्य की संख्या 200क्षेत्र पंचायत सदस्य की संख्या 224 नामांकन किया गया।वही कानून व्यवस्था की बात की जाए तो न्यायिक मजिस्ट्रेट रानी गरिमा जयसवाल कानून व्यवस्था की गुणवत्ता को जांच परख कर नामांकन करने का निर्देश दिया जिसमें ग्राम प्रधान विकलांग महिला आसिया बेगम पुत्री मोहम्मद रजा ग्राम शेरखानपुर व बीडीसी सदस्य संजय कुमार पुत्र बसंते ग्राम अर्जुनपुर के द्वारा पर्चा दाखिल किया गया। सिस्टम की बात की जाए तो कोविड-19 ग्राम प्रधान व सदस्य के द्वारा कानून व्यवस्था की लाख सुझाव के बाद टूटे हुए नजर आया। थाना अध्यक्ष प्रदुम कुमार सिंह, ने बताया कि शांति पूर्वक पर्चा दाखिला संपन्न हुआ। दिनेश कुमार राय, ओम प्रकाश, शिवा सुनील दीक्षा मिश्रा सूरत आदि लोग रहे मौजूद
दोस्तपुर/सुलतानपुर घुंघट की आँड़ में पहुंची महिलाओं ने किया पर्चा दाखिल
In
