आजमगढ़/विकास खण्ड पवई में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एपिसोड योजना के अन्तर्गत निशुल्क 50 लाभार्थियों को यंत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लालगंज श्रीमती संगीता आजाद थी।जिले में समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय औरअधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें 31 ट्राई साइकिल,16 बीटीई कान की मशीन,20 बैसाखी 3 कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स, 8 वाकिंग स्टिक वितरण किया गया। इस वितरण में एलिम्को के वरिष्ठ अधिकारी व खंड विकास अधिकारी पवई रवि कुमार रंजन के अलावा लाभार्थी अनुज कुमार, अज्जू, मीनू, राजेश यादव, आयुष आदि उपस्थित रहे।
In
