13 वर्षीय लड़की अपने घर से लापता कई दिन बाद भी नहीं मिला कोइ सुराग

0
220

सुल्तानपुर/ थाना अखंड नगर अंतर्गत ग्राम सभा पिपरी पट्टी के निवासी अशोक S/0 गजाधर जो अस्थाई निवासी हैं। इनकी पुत्री काजल उम्र लगभग 13 साल कक्षा 8 की छात्रा बताई जा रही है। वही अशोक के पूरे परिवार का कहना है। कि 25/12/2023 शाम को हम पूरा परिवार खाना खाने के बाद 10:00 बजे के आसपास सो गए सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास जब हमारी पत्नी सरिता, बच्ची को जगाने के लिए गई तो वह बिस्तर पर नहीं मिली जिससे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो अशोक के पिता ने थाना अखंड नगर में इसकी सूचना दी जो कि थाने में एनसीआर दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी लेते हुए खोजना शुरू कर दिया। वहीं बच्ची की माता सरिता ने बताया कि जिस जगह हमारी बच्ची सोती है। उसके बगल में दो-तीन जगह ब्लड गिरा हुआ था। जिसको पुलिस प्रशासन ने सैंपल के तौर पर मिट्टी को जांच के लिए ले गई लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाने के कारण पूरा परिवार सदमे में है। किसी अनहोनी की शंका जताते हुए पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रही है। कि अगर हमको न्याय नहीं मिला तो हम थाने पर जाकर आत्महत्या कर लेंगे नहीं तो हम अपनी बच्ची के लिए ऊपर अधिकारियों तक जाएंगे और भी हम आगे जाएंगे अब देखना यह है। कि इस गरीब परिवार को न्याय कब मिलता है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen + three =