20 वर्षीय युवती की सर्पदंश से हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

0
131

शिकारगंज,चन्दौली।चकिया कोतवाली अंतर्गत शिकारगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंडी में वकील पासवान की पुत्री निर्मला 20 वर्षी की सर्प दंश से मौत हो गई।
इस संबंध में प्राप्त सूचना के अनुसार युवती को रात्रि को सोते समय विस्तर में छुपे हुए सर्प ने गले में काट लिया।युवती के परिजनों को घटना की जानकारी होने पर आनन-फानन में चकिया जिला संयुक्त हॉस्पिटल ले गए लेकिन उपचार के दौरान निर्मला 20 वर्षी की मौत हो गई।वहीं युवती की मृत्यु की सूचना मिलने पर परिजनों और गांव में शोक व्याप्त है।
गौरतलब है कि पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण आए दिन सर्पदंश अथवा अन्य विषैले जंतुओं के काटने से कई लोग असमय ही काल के गाल में समा जा रहे हैं।

चकिया ब्लाक संवाददाता दीपक कुमार के मांस न्यूज़

In