अखण्डनगर/सुल्तानपुर
दिल्ली में हुए विस्फोट की सूचना के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद सुलतानपुर पुलिस ने जिले में चौकसी बढ़ा दी है।
अखण्डनगर थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने सोमवार की देर रात से ही क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर सघन जांच अभियान शुरू किया। उनकी टीम ने राहुलनगर, अल्लीपुर, देवनगर, कलान चौराहा, बेलवाई और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन पर वाहनों की बारीकी से जांच की। पुलिसकर्मी हर गुजरते वाहन और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखे रहे।
मंगलवार को अखण्डनगर मुख्य चौराहे पर थाना प्रभारी स्वयं मौजूद रहे और टीम के साथ वाहनों की जांच करते दिखाई दिए। इस दौरान एक चार पहिया वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। वाहन पर ‘पुलिस’ लिखा होने पर थाना प्रभारी ने चालक से सख्त पूछताछ की और वाहन से ‘पुलिस’ शब्द हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेताया कि इस तरह के छलावरण को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व को सक्रिय होने का मौका न मिले। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि सतर्क रहें, अफवाहों से दूर रहें और संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
स्थानीय पुलिस के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सामान्य है, परंतु चौकसी के स्तर को और ऊँचा रखा गया है। थाने और चौकियों पर विशेष गश्त दल सक्रिय किए गए हैं, ताकि हर गतिविधि पर तत्काल प्रतिक्रिया दी जा सके।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर












