बाइक सवार ने मारी टक्कर 60 वर्षीय वृद्ध महिला हुई बुरी तरह घायल

0
159

 

करौदी कला( सुल्तानपुर )

सुल्तानपुर  के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा गौरा टिकरी चौहान की

निवासी केवला देवी पत्नी ललाई प्रजापति बैंक से पैसा निकालने के लिए घर से गई थी ।लगभग समय 11 बजे दो लोग मोटर साइकिल से सूरापुर से करौदी कला की तरफ आ रहे थे। जिनका नाम गुलशन पुत्र उमाशंकर और दूसरा सचिन पुत्र
अखिलेश ग्राम सभा डीहिया के निवासी है। जिनका बाइक नंबर यु पी 62 /N 5993है। गौरा टिकरी चौराहे के पास आ रही केवला देवी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे केवला देवी के पैर टूट गया। तथा चोट लगने के कारण वो बेहोश हो गई वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में प्राथमिक उपचार हेतु 108 नंबर एंबुलेंस से सीएससी कादीपुर में ले जाकर एडमिट कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया । मौके पर पहुंची करौदीकला थाना की पुलिस गाड़ी और व्यक्ति को कब्जे में ले लिया ।

सत्येंद्र कुमार कादीपुर सुल्तानपुर

In