विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से SDM,केराकत व CO-केराकत ,ग्राम प्रधानों व कोटेदार के साथ हुई बैठक

0
136

केराकत/प्राप्त समाचार के अनुसार एस,डी,एम केराकत राजेश कुमार चौरसिया व सी,ओ, केराकत,शुभम तोदी आज चंदवक थाने पर डोभी क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व कोटेदारों के साथ गुफ्तगू करते हुए विधानसभा 2022 को सकुशल संपन्न कराने का सहयोग करने का आग्रह करते हुए असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर सूचना देने की अपील की तथा कोविड-19 का पालन करते हुए चुनाव को एक पर्व के रूप में अधिक से अधिक मतदान कराने की उपेक्षा की

In