करौँदीकला/ कादीपुर
करौंदी कलां थाने के अन्तर्गत आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन मवेशियों ने मौके पर दम तोड दिया, थानाक्षेत्र के कटघर पूरे चौहान में आकाशीय बिजली के लगने से रामफेर यादव की तीन भैसों की जान चली गई प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पेड़ के नीचे बंधे मवेशियों पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पशुपालन विभाग ने पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही कर रहा है।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्तपुर
In