अचानक पेड़ गिरा लोग बाल बाल बचे

0
214

सुलतानपुर/अखंडनगर

विकास खंड अखंड नगर सुलतानपुर ग्राम पंचायत बनगवांडीह आज दोपहर लगभग 3 बजे अशोक पुत्र राम बक्स के द्वार पर एक नीम का पेड़ खड़ा था जो अचानक गिर गया वहीं पास में मुकेश कुमार गौतम पुत्र स्व. हिम्मतलाल के घर के परिवार की दो तीन महिलाएं और बच्चे घर के दक्षिण दिशा में छप्पर के नीचे बैठी थी और बच्चे द्वार पर खेल रहे थे बच्चे खेलते खेलते जैसे वहां से हटे पेड़ अचानक कच्चे मकान के खपरैल के दक्षिण पश्चिमी कोने पर गिर कर छप्पर पर पहुंचा जिसे देख कर महिलाएं आनन फानन में छप्पर से भाग निकली किसी भी प्रकार की जान माल का खतरा नहीं हुआ। के मास न्यूज रिपोर्टर के द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया कि नीम के पेड़ की मूल जड़े मिट्टी में सड़ कर नष्ट हो गई थी। तेज हवा चलने के कारण पेड़ की जड़े हिल गई थी और पेड़ में अचानक हवा के झोंका लगाने से पेड़ की छोटी छोटी जड़े उखड़ ने की वजह से पेड़ गिर गया। परंतु किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

रिपोर्ट
के मास न्यूज सुलतानपुर
क्राइम ब्यूरो

In