श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारीगण महोदय के कुशल निर्देश में की गयी कार्यवाही

0
35

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारीगण महोदय के कुशल निर्देश में की गयी कार्यवाही

 

*थाना अखण्डनगर*

थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 194/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/109 भा0न्या0सं0 व 7 CLA से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्ता व प्रकाश मे आये 2. विपिन निषाद पुत्र हरिश निषाद निवासी बालचन्द्र पट्टी थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर, 3. मोहम्मद तौफिक पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी ताजुद्दीनपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर, 4. गोलू यादव उर्फ सिद्धार्थ यादव पुत्र विजय बहादुर यादव, 5.उत्कर्ष यादव पुत्र विनोद कुमार यादव निवासीगण ग्राम उडरी थाना अखण्डनगर सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर मलिकपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । आज समस्त कार्यवाही कर अभियुक्तगण को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

 

 

 

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम* –

1. उ0नि0 विनोद कुमार पटेल

2. हे0का0 अनिल मौर्या

3. का0 मनीष कुमार सिंह

4. का0 फिरदौश आलम

5. का0 शैलेश कुमार

6. का0 अजय राजभर

7. का0 निकेश यादव

8. का0 विवेक कन्नौजिया

9. का0 अंकित कुमार

10. म0का0 शकुन्तला भार्गव

 

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 − 14 =