प्रशासन ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने पर लगाई रोक

0
190

सुल्तानपुर/प्रशासन ने संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ अंबेडकर की प्रतिमा लगाने पर रोक लगा दिया। यह घटना जौनपुर जिले के असैथा नवरंग पट्टी की है। जहां पर ग्राम वासियों ने प्रधान से मिलकर के बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की योजना बनाई थी ।प्रधान

ने लोगों को आश्वासन दिया था कि आप लोग ग्राम पंचायत की जमीन में बाबा साहब की प्रतिमा लगा दीजिए मैं भी सहयोग करूंगा ।सरिया सीमेंट मैं दे दूंगा जब ग्राम वासियों ने प्रतिमा स्थापित करने के लिए फाउंडेशन की तैयारी करने लगे ,गड्ढे खोदे गए तो प्रशासन ने आकर के उसको रुकवा दिया ।जब ग्रामीणों ने अपने निजी खेत में प्रतिमा लगाने का विचार बनाया वहां पर भी प्रशासन ने आकर रोक लगा दिया ।और सभी ग्राम वासियों को थाने पर सरपतहां बुलाया ।सरपतहा पहुंचने पर प्रशासन, तथा ग्रामीणों और मीडिया की बात चीत से पता चला कि प्रधान ने ग्रामीणों को तो कह दिया कि आप लोग प्रतिमा लगाइए ,लेकिन पुलिस को फोन करके बता दिया कि इस को रोका जाए ।जिसमें पुलिस सक्रिय हुई और प्रतिमा लगने से रोक लगा दिया ग्रामीणों ने जब अपने खेत में लगाने का विचार बनाया तो पुलिस ने खेत में लगाने का आश्वासन तो दिया किंतु यह शर्त लगा दिया कि जितने भी खेत में हिस्सेदार हैं सबकी सहमति जरूरी है सब को बुला करके हमारे सामने लिखा पढ़ी करके दे दो और प्रतिमा को लगाइए। हमको कोई एतराज नहीं है। थानाध्यक्ष का बयान लेने पर उन्होंने मीडिया को बताया की प्रधान ने ही रोक लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान ने हमको सहयोग दिया और पुलिस का कहना है कि प्रधान ने ही रोक लगाया है यह प्रधान का दोहरा चरित्र दर्शाता है ।इसमें गलती प्रधान की है या प्रशासन की है या जनता की है इसको समझने की जरूरत है। प्रधान दोनों तरफ से बने रहना चाहते हैं ताकि उनका वोट बैंक ना खराब हो। आने वाला समय कैसा होगा यह भविष्य पर और लोगों के बुद्धि विवेक पर निर्भर करता है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In