सुल्तानपुर
योगी बाबा के राज में गर्भवती महिला को किया जा रहा परेशान शाम 4 बजे से लगा तार किया जा रहा परेशान योगी आदित्यनाथ जी जहां महिलाओं को सुरक्षा देने का कार्य कर रहे यही सुल्तानपुर पुलिस प्रशासन अपने बल का दुरुप्रयोग कर रहे बिना किसी वजह के दो बहनों को दोस्तपुर पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आती है एक बहन जो ब्लड प्रेशर की मरीज है और दूसरी गर्भवती पीड़ित राज कुमार ने बताया कि उसकी बड़ी बहन को इतना टॉर्चर किया उसका ब्लड प्रेशर हाई हो गया दोनों बहन थाने के अंदर रोती और बिलखती रही लेकिन अभी तक थाने के पुलिस प्रशासन को इतना भी दया नहीं आ रहा की एक गर्भवती महिला को अगर कुछ हो जाता है
तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? बीजेपी सरकार या पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल जो महिला लेटी है वह पीड़ित की बड़ी बहन और जो बैठी है पीड़ित की छोटी बहन
के मास न्यूज सुल्तानपुर