आजमगढ़/ मार्टिनगंज ,कालेपुर कठेरवां में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की बड़े धूमधाम से मनाई गई 131वीं जयन्ती । सुभाषचंद्र भारती( पूर्व बसपा प्रभारी आजमगढ़) के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शासन प्रशासन से लेकर,सैकड़ों गांव से तकरीबन एक 1000 हजार से ऊपर लोग सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम के आयोजक कर्ता पूर्व बसपा प्रभारी आजमगढ़ सुभाष भारती, अध्यक्ष जितेंद्र भारती ठेकेदार, शैलेश जयसवार, ज्ञानदीप भारती, चंद्रेश भारती, दीपचंद भारती ठेकेदार, विनोद भारती, अशोक भारती, ज्ञानदीप भारती,प्रदुम्न भारती, श्रीराम,हंसराज, कमलेश,श्याम भारती,कुलदीप,आयुष,दीपक, दिनेश,प्रिंस,अंकित,राकेश
निवेदक – कपूर भारत गैस एजेंसी कालेपुर कठेरवां (कपूर चंद्र भारती एडवोकेट ), डॉ.चंद्रपाल प्रमोद,सिद्धार्थ, राहुल, कृष्णचंद्र, अनिरुद्ध, अतीक, हिमांशु, गोलू ,प्रियांशु, हीरालाल,।
पूर्व बसपा प्रभारी आजमगढ़, सुभाष भरती ने कहा कि सामाजिक चेतना बाबा साहब के प्रति आस्था विश्वास बढ़ाना व समाज को शिक्षित करना सभी समुदाय के लोगों में भाईचारा पैदा करना हम लोगों का सबसे बड़ा व मुख्य उद्देश्य है।
पूर्व उपाध्यक्ष रामा विश्वविद्यालय इलाहाबाद व लोहिया युवा वाहिनी के प्रदेश सचिव राहुल क्रांति ने कहा कि बाबा साहब की जयन्ती मनाने का हमारा मुख्य उद्देश यही है कि जो हमारा दलित वंचित पिछड़ा समाज है। एससी एसटी ओबीसी के लोगों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है उनके अधिकार को लूटा जा रहा है। फंडामेंटल राइट्स है। उन्हें उनके मौलिक अधिकार के बारे में जागरूक करना हमारा एक छोटा सा कदम है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ नेता धनराज, ने कहा कि हम भीम वादी हैं। बाबा साहब को अंबेडकर को मानते हैं शाहू जी महाराज,सावित्रीबाई फुले, ललई यादव को मानते हैं फातिमा शेख संत गुरु रविदास को मानने वाले लोग हैं। तुम्हारे मना करने पर हम मानेंगे नहीं तुम्हारे रोकने से हम रुकेंगे नहीं तुम्हारे बहकावे में हम आने वाले नहीं है। तुम चाहे जितना जोर लगा लो चाहे जितनी रणनीतियां बनालो हम उस गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर आगे बढ़ेंगे बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के मिशन को पूरा करके रहेंगे।
वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – भारतीय जनता पार्टी मंत्री लालगंज आजमगढ़, राम सुवारत राजभर, ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान नहीं होता तो शायद हमको हमारा हक और अधिकार नहीं मिलता।
एससी एसटी एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश कुमार गौतम, आदि लोग उपस्थित रहे