आदमखोर भेड़िए के हमले से किसान घायल

0
87

अखण्ड नगर
आज कल भेड़िए के आतंक की खबरें फैल रही थी कि आज खेत में निराई कर रहे किसान पर भेड़िए ने पीछे से हमला करके घायल कर दिया । घटना ग्राम नगरी थाना अखंड नगर सुल्तानपुर में धान के खेत में निराई कर रहे राजाराम पुत्र पंचम (65) किसान पर शाम लगभग 5 बजे पीछे से आकर एक भेड़िए ने हमला कर दिया । राजाराम के शोर मचाने पर आसपास खेतों में कार्य कर रहे लोग लाठी-डंडा लेकर दौड़े, लोगों को देखते ही भेड़िया नदी की तरफ भाग गया। किन्तु किसान द्वारा बचाव करने के दौरान दोनों हाथों की हथेलियों में दांत और पंजे के घाव हो गए । राजाराम को लोगो द्वारा एंबुलेंस से सीएससी अखंड नगर लाया गया। घायल राजाराम की हालात सामान्य है। किन्तु क्षेत्र में भेड़िये  का माहौल देखने को मिला। सूचना पर थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह निरीक्षक, राजस्व एवं वन विभाग के कर्मचारी सीएससी पहुंचे ।घायल से घटना के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी संकलित किया और घटना स्थल की तरफ रवाना हो गए। उपचार के पश्चात घायल को घर भेज दिया गया।वन विभाग के अधिकारी के अनुसार भेड़िया नहीं जंगली सियार रहा होगा। नदी किनारे प्रायः जंगली सियार देखें जाने की सूचनाएं मिलती रहती है।

के मास न्यूज अखंड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × five =