दोस्तपुर/ चांदा बिजली विभाग की लापरवाही से एक और हादसा हो गया। चांदा क्षेत्र के शिवपुर गांव में ट्रांसफार्मर चढ़ाते समय अचानक बिजली की सप्लाई बहाल हो जाने से सहयोग में लगे गांव के ही दो युवक गम्भीर रूप से झुलस गये। गांव वालो ने आनन फानन में सी यच सी लाया जहा पर हालत नाजुक होने की दशा में चिकित्सको ने जिला रिफर कर दिया। अगर इस तरीके से विभाग के लोग लापरवाह होते रहे तो आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की मौत हो सकती है जबकि विभाग को इस पर शक्ति से काम करना चाहिए इस तरीके की घटना को रोकने के लिए आला अधिकारी को ईस घटना को संज्ञान में लेना चाहिए।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर
In