जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 7 बजे दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। लपरी चौराहे से महज़ 300 मीटर दूर, शाहगंज-जौनपुर हाईवे पर पुलिया के पास शाहगंज की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार स्विफ्ट डिज़ायर कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पुलिया तोड़ते हुए सीधे नीचे पानी में जा गिरी।हादसे में साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाज़ुक हालत देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।
घायल की पहचान मेहरावा निवासी 50 वर्षीय होरीलाल के रूप में हुई है, जो लपरी स्थित जियालाल नेता की खाद की दुकान पर मजदूरी करता है। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले होरीलाल का एक छोटा बेटा है, जो इस समय पिता की जिंदगी के लिए दुआ कर रहा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मामले में खबर लिखे जाने तक कार चालक और गाड़ी नंबर बारे अधिक जानकारी के लिए थाना प्रभारी के सीओ जी नंबर पर कॉल किया गया लेकिन बात न हो पाने के कारण कार चालक की स्थिति और पहचान नहीं हो पाई।
ब्यूरो रिपोर्ट के. मास न्यूज नेटवर्क