बाइक सवार बाल कृष्ण सड़क दुर्घटना में घायल

0
7

 

 

दोस्तपुर/बल्दीराय

बल्दीराय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पारा हलियापुर मार्ग पर सेमरा के पास बाइक सवार बालकृष्ण पुत्र भागेलू व दूधनाथ बाइक न.U.P. 44 B S.8212 ग्राम महुली किसी काम से पारा बाजार आए थे वापस होते हुए सेमरा गांव के पास अनियंत्रित होते हुए गड्ढे में जा गिरे जिससे बालकृष्ण को गंभीर चोट आई खबर लगते ही मौके पर पारा चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सोनकर मौके पर पहुंचकर 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय भेजा गया इसमें बालकृष्ण की हालत नाजुक बताई जा रही है। बालकृष्ण के साथ बैठे साथी ने बताया कि बालकृष्ण ने अचानक डिस्क ब्रेक लगा दी थी किसके कारण बाइक का अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई।

के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × 5 =