बदली पी०जी०कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

0
120

 

कादीपुर (सुल्तानपुर)
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल जनपद सुलतानपुर ब्लाक कादीपुर के द्वारा बदली पी०जी० कॉलेज अमरेथु डड़िया में ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम संयोजक युवा कल्याण अधिकारी कादीपुर ब्लॉक सिंटू सिंह,मुख्य अतिथि के रूप में 191विधानसभा कादीपुर के पूर्व विधायक एवं संरक्षक बदली पी०जी०कॉलेज मा०भगेलू राम एवं राकेश रंजन (प्रबंधक बदली पी०जी०कॉलेज) तथा निर्णायक के रुप में प्राचार्य डॉ रमाकांत वर्मा ,प्रो०गरूण उपाध्याय
(बदली पी०जी०कालेज),रेफ़री के रूप में डॉ आकृति अग्रहरि,प्रगति सिंह (युवा कल्याण ब्लॉक कादीपुर)एवं कार्यक्रम का संचालक कर रहे शिवम सिंह एवं बदली पी०जी० कालेज समस्त प्रवक्ता डॉ दशरथ प्रजापति,डॉ प्रदीप यादव,किरन यादव ,सोनम सिंह,अजय सिंह कृष्णानंद यादव एवं बीएड् विभाग से HOD बृजबाला सिंह,प्रवीण भास्कर, बीएससी विभाग से अरुण सिंह,अनिल कुमार ,विकास कुमार एवं बड़ेबाबू मुन्नालाल गौतम,सुरेंद्र कुमार,रामजी,रामनाथ,मो०तौफ़ीक़ अहमद आदि मौजूद रहे जिसमें कार्यक्रम के अंतर्गत 200 मी०,100मी० की दौड़ वालीवाल गोला फेंक एवं अन्य खेल कराए गए। एवं प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

के मास न्यूज़ ब्यूरो सुलतानपुर

In