ब्रेकिंग न्यूज़ दोस्तपुर

0
236

दोस्तपुर /थाना अंतर्गत नारायणपुर कला में 26 वर्षीय युवक राजेश तिवारी पुत्र कृपा शंकर ने लगाईं फांसी सूत्रों की माने तो कल शाम से युवक गायब था। परिवार तथा गांव के लोग काफी खोजबीन के बाद सुबह घर से लगभग 200 मीटर बाग में ग्रामीणो ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा मय फोर्स के साथ पहुंच कर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया तथा पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक के परिवार में माता दोनों आंखों से अधी है ।परिवार में मृतक का एक भाई मुंबई में परिवार सहित रहता है। परिवार में मृतक के अलावा एक बड़ा भाई और दो बहनें हैं दोनों बहनों की शादी हो गई है।मृतक के परिजनों व पिता कृपा शंकर का रो रो कर बुरा हाल है।

के मास न्यूज़
पत्रकार दीपक कुमार अखंडनगर

In