ब्रेकिंग न्यूज 3 से 5 फरवरी तक बंद

0
2

ब्रेकिंग न्यूज सुल्तानपुर

सुलतानपुर/ 02 फरवरी/ जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा महाकुम्भ मेला-2025 में शाही स्नान के दृष्टिगत बसंत पंचमी के संगम स्नान के उपरान्त लाखों श्रद्वालुओं द्वारा विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण करते हुए विभिन्न मठ /मन्दिरों के दर्शन पूजन किये जाने हेतु अयोध्या धाम से प्रयागराज तक जाने में बहुत अधिक श्रद्धालुओं के एकत्र होने की सम्भावना है। उक्त के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं के हित में बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त बोर्ड के कक्षा प्री- प्राइमरी से 12 तक के समस्त परिषदीय, राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त (सी०बीoएस०ई० /आई०सी०एस०ई० बोर्ड सहित समस्त बोर्ड ) विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु दिनांक 03.02.2025 से दिनांक 05.02.2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है।
प्रबन्धतंत्र/ प्रधानाचार्य /प्रधानाध्यापक द्वारा आवश्यंकतानुसार उक्त अवधि में ऑनलाइन कक्षायें संचालित की जा सकती है। परिषदीय / सहायता प्राप्त विद्यालयों में छात्र-छात्रओं हेतु शैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा, परन्तु समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्यकर्मी विद्यालय अवधि में उपस्थित रहकर विभागीय एवं अन्य प्रशासनिक कार्यो / दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 + eighteen =