सुलतानपुर/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को ले कर सभी पार्टियों की सरगर्मी बढ़ गई है। वही बहुजन समाज पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर सुलतानपुर जिले मे दोस्तपुर नगर पंचायत चुनाव में सुरक्षित सीट पर बसपा ने संजुलता पर दांव लगाया है । निवर्तमान चैयरमैन राजाराम का टिकट काट दिया।काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार दोस्तपुर नगर पंचायत चुनाव में बसपा ने डॉ विवेक कुमार की पत्नी को पार्टी उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दिया है अब देखना है कि जिस तरह से बसपा ने संजुलता पर भरोसा जताया है अब देखना यह है कि संजूलता पार्टी के विश्वास और भरोसा चेयरमैन के पद पर जीत दर्ज करके जता सकती है कि नही। जबकि बसपा के ही राजाराम निवर्तमान चैयरमैन हैं।उनका टिकट काटकर पार्टी ने मजबूत प्रत्याशी मानकर संजुलता को मैदान में उतारा है।वहीं अभी तक भाजपा व सपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं नगरपालिका परिषद सुलतानपुर के वार्ड नंबर 16 नबीपुर से आरक्षित पिछड़ा वर्ग सभासद के लिए मो. सिरताज पुत्र मो मुस्ताक को सभासद पद हेतु प्रत्याशी घोषित किया।।
के मास न्यूज सुलतानपुर