जौनपुर: जिले में जौनपुर महोत्सव के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 1,001 जोड़ों ने सात फेरे लिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील की। उन्होंने पांच जोड़ों से सामाजिक कार्यों में सदस्यता ग्रहण करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 3:32 बजे मंच पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत मंत्री बेयर चंद्र यादव, प्रीमियर जूनियर डॉ. दिनेश सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बुके, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया। इस कार्यक्रम में पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी के मंत्री प्रिंसी सिंह प्रिंशु, पूर्व अल्पसंख्यक वी.पी. सरोज, पूर्व एमएलसी विद्यासागर सोनकर, विधायक आर.के. पटेल, भाजपा नेता प्रो. बच्चा राजेश भैया एडवोकेट सहित कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान अमीना निशा शौकत शेख, रंजना शुभम, सुषमा पाल और विकास सहित कई नवदम्पति सिल्वर प्लान का हिस्सा बने। मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में सहायता प्रदान कर रही है।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में विवाह को सरल और सुलभ बनाना था, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता मिल सके।
हीरा मणि गौतम (ब्यूरो रिपोर्ट ),जौनपुर