गड्ढा मुक्ति के नाम पर सड़क का किया जा रहा है लेपन कार्य

0
199

सुल्तानपुर/विकास क्षेत्र अखंड नगर के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पतार खास से देवनगर जाने वाली सड़क टूटने के कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जिससे यात्रियों को आने-जाने में बड़ी सुविधा का सामना करना पड़ रहा था। जिसको देखते हुए सरकार की तरफ से चलाई गई गड्ढा मुक्ति सड़कों की योजना के तहत इस सड़क का निर्माण किया जाना था। जिसमें सड़क का ठेका बंटी सिंह निवासी दोस्तपुर दिया गया। ठेकेदार ने गड्ढा मुक्ति के नाम पर सड़क को नाम मात्र की गिट्टी डालकर काला किया जा रहा है।जिस पर गिट्टी की मात्रा न होने के कारण आगे से रोलर चलने के बाद पीछे से गिट्टी उधड़ती जा रही है ।और गड्ढे ज्यो के त्यों बने हुए हैं। नीचे भी जो तारकोल गिराने थे सिर्फ नाम मात्र का तारकोल गिराया जा रहा है। जिसके कारण सड़क गिट्टी छोड़ रही है। सड़क को समतल करने के लिए जगह-जगह जो गिट्टी डाली गई है वह भी बराबर मात्रा में न होने के कारण जहां-तहां गड्ढे बरकरार हैं। सिर्फ सफेद गड्ढे की जगह काले गड्ढे हो गए हैं।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

13 − 6 =