दोस्त पुर/अखंड नगर विकास खंड के अंतर्गत बछेडिया से फरीद पुर तक के पक्की सड़क को अभी तक पूरा नहीं किया गया। आपको बताते चलें कि बछेड़िया से चलकर जब धर्मा पुर ग्राम सभा के अंतर्गत चलते हैं तो 300 मीटर बीच के रोड को काम किया जायेगा ऐसा ठेकेदार के द्वारा अश्वशासन देकर छोड़ दिया गया है। जबकि बीच रोड पर गिट्टी गिरी हुई है। और बीच बीच में गड्ढा बना हुआ है। जिससे आने जाने वाले लोग गिरते रहते है उक्त 300 मीटर की दूरी की सड़क को आर सी सी रोड के साथ साथ दोनो तरफ से नाली निमार्ण के लिए पी डब्लू डी निधि से पास करवाया गया है। फिर भी निमार्ण कार्य को रोका जा चुका है जबकि बछेड़ियां और फरीद पुर के छोर से काम करवाकर मध्य के पक्की रोड का निर्माण बंद पड़ा है अगर समय के चलते रोड की मरम्मत नही की गई तो और भी गड्ढा बन सकता है। जिससे आने जाने वाले लोगों के लिए समस्या पैदा हो सकती है। और कभी भी भारी खतरा हो सकता है।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर