चन्दौली : जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल के द्वारा छठ पर्व सकुशल संपन्न हो इसके लिए नगर के तालाबों का भ्रमण कर साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, आवागमन सहित अन्य जरूरी कार्य का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बैरिकेडिंग, लाइट की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल करा लिये जाने के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन घाटों पर पानी अधिक है वहां पर बांस से बैरिकेडिग कर दिया जाय। सभी घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए। डीएम ने सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, बाबा की लीला का अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।
साजू थॉमस, चन्दौली