दोस्त पुर कस्बे मे लगी दुकान में भीषण आग दमकल आने पर आग को काबू में किया गया

0
81

ब्रेकिंग न्यूज/ सुल्तानपुर

दोस्तपुर कस्बे मे भूषण मशीनरी स्टोर पर लगी भयानक आग
पाइप व मोबिल से भरी हुयी गोदाम जलकर राख
मौके पर दमकल की पांच गाड़ी मौजूद
सुल्तानपुर जिले से सिर्फ एक गाड़ी ही पहुंची बाकी 5गाड़ी अम्बेडकर नगर जिले से दोस्तपुर पहुंची सुल्तानपुर जिले के अधिकारी दमकल भेजने में रहे नाकाम तो लोगों ने सूचना डीएम अंबेडकर नगर व एसपी अंबेडकर नगर को दिया उसके बाद 20 मिनट में चार गाड़ियां पहुंची अंबेडकर नगर जिले से
मौके पर कादीपुर क्षेत्राधिकारी विनय गौतन थाना प्रभारी दोस्तपुर राम अशीष उपाध्याय व थाना अध्यक्ष बेवाना मनोज शुक्ला डी एफ फो सुल्तानपुर घटना स्थल पर मौजूद रहे दुकान में लाखों का सामान जल के राख हो गया।

के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × five =