गाजीपुर/कासिमाबाद क्षेत्र में अभी भी कई गांव अंधेरे में है। चक्रवाती आंधी तूफान आने से क्षेत्र में कई जगह पर पेड़ पौधे, छप्पर, टीन सेट के घर विद्युत पोल इत्यादि को नुकसान पहुंचा था। जिसमे रोड़ के किनारे गिरे पेड़ पौधे को तो हटा कर रोड साफ कर दिया गया जिससे आवागमन चालु हो गया। लेकिन विद्युत पोलो को अभी तक संबंधित विभाग द्वारा नजरंदाज किया जा रहा है। इसका खामियाजा अंधेरे में जिवन व्यतीत कर रहे गावों को भुगतना पड़ रहा है। पोल का अभी तक मरम्मत ना होने के कारण से ग्रामीण लोग निराश पड़े हुए हैं। ऐसे ही में बरेसर अलावलपुर मार्ग में मेन रोड के किनारे विद्युत पोल गिरने से लगभग पांच गांव प्रभावित है। ऐसा नजारा कासिमाबाद के विभिन्न जगहों में देखने को मिल रहा है।हालांकि इन पोलों का सुधार करने हेतू विभाग को सूचित भी किया गया है। रात के अंधेरे में छोटे छोटे बच्चें,तथा पढ़ाई लिखाई करने वाले विद्यार्थी भी काफ़ी परेशान नजर आ रहे हैं। पहले किरोसीन तेल मिलता था तो हर घर में लालटेन, दीया इत्यादि उजाला का साधना हुआ करता था। लेकिन आधुनिक दुनिया ने पुरानी सभ्यताओं को विलुप्त कर दिया। आज के हालात को देखकर ग्रामीणों को वो दिन याद आ रहा है जब रात में उजाला करने के लिए दीया। लालटेन इस्तेमाल किया जाता था।
गौतम कुमार कासिमाबाद तहसील संवाददाता के मास न्यूज़
तूफान आने से गिरे विद्युत पोलों का अभी तक नही हुआ सुधार कई गांव अंधेरे में
In