सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परिसर में पशुओं ने फैलाया गंदगी

0
36

 

पवई/आजमगढ़

आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के ग्राम सभा पवई में आवारा पशु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पवई अस्पताल में कर रहे गंदगी
आपको बताते चले कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पवई के अस्पताल में आए दिन आवारा पशु कर रहे गंदगी वहा के मरीज हुए परेशान लेकिन अभी तक न कोई सफाई ओर नाही पशुओं को अंदर जाना का प्रतिबंध लगाया जिससे पशुओं ने प्रवेश करना शुरू कर दिया है, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहा के लोग आवारा पशुओं से बहुत ज्यादा परेशान है जबकि पहले पशु पहले खेत में नुकसान करते थे लेकिन आज तो अस्पताल में भी आतंक बड़ गया है। लेकिन इस समय स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन (CMO) साहब को अस्पताल को देख रेख में रखना चाहिए लेकिन (CMO) साहब ओर वहा के कर्मचारी को कोई फर्क नहीं पड़ता की क्या हो रहा है क्या नही इसके कारण मवेशी आसानी से प्रवेश कर सकते हैं और मरीजों पर कोई भी घटना कर सकते हैं। लेकिन अभी तक आवारा पशु अस्पताल परिसर व हाल में प्रवेश कर कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों में मुंह लगाकर उड़ेल देते हैं, जिससे परिसर एवं हॉस्पिटल के अंदर गंदगी फैल जाती है। गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In