एससी एसटी आरक्षण के विरोध में भारत बंद का त्रिवेणी मिष्ठान भंडार की तरफ से किया गया विरोध बदले में एससी एसटी के लोगों ने दुकान का बहिष्कार करने का लिए निर्णय

0
10

 

अखंड नगर/माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लगाना तथा एससी एसटी में बंटवारा करने विरोध में 21 अगस्त 2024 को पूरे भारत में आंदोलन किया गया। पूरे भारत में आंदोलन हुए और भारत बंद का आह्वान किया गया। जिसका असर हर जगह पूरे भारत पर हुआ ।उसी के आंदोलन तहत सुल्तानपुर के तहसील कादीपुर विकासखंड अखंड नगर में स्थित अखंड नगर बाजार में भी बहुजन समाज पार्टी एवं एससी एसटी संगठनो द्वारा भारत बंद का आवाहन किया गया, जिसका सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर भारत बंद का समर्थन किया। किंतु त्रिवेणी मिष्ठान भंडार ने इस बंद का बहुत बड़ा विरोध किया और उन्होंने कार्यकर्ताओं को धमकाया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ उनकी दुकान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया तथा सभी एससी एसटी ओबीसी समाज से उनकी दुकान का बहिष्कार करने का आवाहन किया ।क्योंकि यह लड़ाई सिर्फ एससी-एसटी की नहीं है इसमें ओबीसी के साथ जो हो रहा है उसका भी असर देखने को मिल सकता है। त्रिवेणी मिष्ठान भंडार के मालिक एवं सहयोगियों का कहना है मुझे आरक्षण से कोई मतलब नहीं है, एससी एसटी ओबीसी के लोग आरक्षण लेते हैं हम सवर्णों को क्या मिलता है ।हम सवर्ण हैं हम भाजपा का समर्थन करते हैं, हम योगी और मोदी का समर्थन करते हैं, इससे हमें कोई लेना देना नहीं है ,हम अपनी दुकान बंद नहीं करेंगे । त्रिवेणी मिष्ठान भंडार के मालिक के इस बयान के मुताबिक उन्होंने सीधा बीजेपी पर इल्जाम लगाया है कि बीजेपी पार्टी एससी एसटी आरक्षण के विरुद्ध है। जबकि स्वर्ण के लोग भी 10 परसेंट ईडब्ल्यूएस के आरक्षण का लाभ लेते हैं।संविधान के अनुसार जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना हक मिलना चाहिए ।चाहे वह स्वर्ण हो एससी एसटी ओबीसी हो या माइनॉरिटी हो। सबको सबके हक के लिए लड़ना चाहिए ।किंतु त्रिवेदी मिष्ठान भंडार के कार्यकर्ताओं के अनुसार कि हम भाजपा के समर्थक हैं ,इसलिए हम बंद का समर्थन नहीं करेंगे। उनको ऐसा लगता है कि एससी एसटी के लोग बीजेपी के विरोध में थे जबकि ऐसा नहीं है ।एससी एसटी के लोग अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे ।अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे थे। क्योंकि तमाम एससी एसटी के लोग बीजेपी में भी सांसद और विधायक हैं। और तमाम एससी एसटी के लोग भी बीजेपी को वोट करते हैं। किंतु त्रिवेदी मिष्ठान भंडार के मालिक एवं सहयोगियों के इस बयान से बीजेपी का बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है ।क्योंकि एससी एसटी के लोग भी अब इस बयान से समझेंगे कि भाजपा एससी-एसटी की विरोधी है ।इसके उपलक्ष्य में एससी एसटी संगठन के तमाम पदाधिकारी एवं ओबीसी के कुछ समझदार लोगों ने भी समस्त अखंड नगर वासियों तथा क्षेत्र की जनता से अपील किया कि सभी एससी एसटी ओबीसी समाज के लोग उनकी दुकान पर चाय नाश्ता पानी या किसी भी चीज का उनका सामाजिक बहिष्कार करें ।उनकी दुकान का व्यापारिक बहिष्कार करें, तथा इस आंदोलन का समर्थन करें ।एससी एसटी के लोगों ने यह फैसला लिया है कि अगर कोई भी एससी एसटी का व्यक्ति वहां पर बैठा हुआ पाया जाता है, या उनके समर्थन में रहता है, तो उसका भी सामाजिक बहिष्कार किया जा सकता है

के मास न्यूज अखण्ड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine − two =