आजमगढ़ /ईश्वरपुर ब्लॉक मोहम्मदपुर के अंतर्गत ग्राम सभा ईश्वर पुर में पानी सड़कों के ऊपर बह रहा है जिससे बारिश को हुए करीब 1 सप्ताह बीत गए हैं लेकिन फिर भी पानी सड़कों पर पसरा है बच्चों को विद्यालय जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कोई को राहगीरों को भी काफी दिक्कतें आ रही हैं स्कूली बच्चे जब उस रास्ते से गुजरते हैं तो अपने जूते मोजे निकालकर हाथ में लेकर वहां से निकलते हैं वहां से निकलने के बाद फिर जूते मोजे पहनकर के अपने विद्यालय जाते हैं वहां पर कुछ ग्रामीणों का कहना है यह रास्ता काफी दिनों से इसी स्थिति में है जब भी चुनाव आता है तो प्रतिनिधि रास्ते के बारे में अच्छी-अच्छी बातें कहते हैं कि हम जीतने के बाद रास्ते को बढ़िया बना देंगे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी को लेकिन जैसे ही चुनाव बीत जाता है फिर उनकी बल्ले बल्ले हो जाती है और जनता जहां की तहां पड़ी रहती है फिर वही रवैया सहना पड़ता है यह रास्ता संजरपुर वाह खुदादाउदपुर यूनियन बैंक से निकलकर शॉर्ट कट जौनपुर मार्ग में मिलाता है इस रास्ते के बारे में प्रधान से लेकर महा प्रधान तथा विधायक तक सब को अवगत कराया गया लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगता रास्ते को लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं रास्ते के बिचो बीच लगभग तीन फिर गड्ढे हो गए हैं राहगीर गिरते नजर आते हैं
महेश कुमार की रिपोर्ट