सुल्तानपुर/ अखंडनगर विकास खंड के मीरपुर प्रताप पुर ग्राम सभा के मीरपुर में राम सिंगार पुत्र दूधनाथ का मकान बाढ़ के कारण गिर गया है। जिसके कारण परिवार दूसरे के घर में रहने को मजबूर है। पीड़ित अनुसूचित जाति के अंतर्गत आता है मीरपुर प्रताप पुर के ग्राम प्रधान रीना देवी राजभर जो कि दो बार लगातार ग्राम प्रधान रह चुकी हैं जिनका कार्यभार उनके जेष्ठ राज कुमार राजभर देखते हैं अभी तक पीड़ितों का हाल तक जानने नहीं आए। पीड़ितों को अभी तक न कोई आवास और ना ही कोई शौचालय उपलब्ध हुआ है ।गांव के अन्य लोग रामकिशन पुत्र शिवनाथ, मीना देवी पत्नी रामखेलावन, राम आसरे पत्नी दुर्गावती, लक्ष्मी देवी पत्नी रविंद्र प्रसाद का भी मकान बाढ़ के कारण पूर्ण या आंशिक रूप से गिर गया है। लोगों ने बताया कि हमारे गांव में ना तो कोई शौचालय नहीं कोई आवास मिला है ।गांव की सबसे बड़ी समस्या रास्ते की है जो की चकबंदी ना होने के कारण कोई रास्ता नहीं है शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यहां पर कई मकान बाढ़ के कारण गिर चुके हैं जल निकास की समस्या है लेकिन न प्रधान ,न ग्राम सचिव, ना लेखपाल कोई भी गांव की देखभाल करने वाला नहीं है कोई भी गांव की तरफ ध्यान नहीं देता है। कोई कभी यहां पर आता नहीं है बुलाने के बाद भी लोग किसी की समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर