पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी वेद प्रकाश चैंपियन नहीं रहे जिले के खेल प्रेमियों में शोक की लहर

0
15

 

कादीपुर/सुलतानपुर

जिले के रत्न, खेल के पुरोधा व जिला वॉलीबाल संघ के सचिव वेद प्रकाश चैंपियन की अकस्मात् मृत्यु से खेल प्रेमिओं मे शोक की लहर व्याप्त हुई।
वॉलीबाल के राष्ट्रीय खिलाडी रहे वेद प्रकाश को उनके खेल कौशल से चैंपियन की उपाधि से जिले वासी उन्हें नवाजे थे, जिला ओलंपिक संघ के और जिला वॉलीबाल संघ के सचिव के पद पर रहते हुए उन्होंने कई खिलाडियों को उनके मुकाम तक पहुंचाने का काम किया।
उनके द्वारा समाज मे खेल हित के साथ साथ समाजसेवा के गुण उनके व्यक्तित्व को एक अलग पहचान दिलाते थे
कई खेल संघों और खिलाडियों ने शोक संवेदना व्यक्त की गुरुवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार हथियनाला घाट पर किया जाएगा।

के मास न्यूज कादीपुर

In