जनवादी नौजवान सभा द्वारा मनाया गया DYFI की स्थापना दिवस
खरसोमा/सुल्तानपुर
दिनांक 5 नवंबर 2025 को भारत की जनवादी नौजवान सभा DYFI की स्थापना दिवस का आयोजन के साथ ही नवजवान भारत सभा के 100 वें वर्षगांठ के कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने झंडारोहण के साथ किया तथा संचालन जिला संयुक्त सचिव बालकृष्ण मिश्र ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश सचिव राधेश्याम वर्मा ने कहा कि आजादी के आंदोलन में युवाओं को एकत्रित करने के लिए सन 1925 में लुधियाना के अंदर भगत सिंह, भगवती चरण बोहरा आदि ने मिलकर नौजवान भारत सभा की स्थापना की थी जिससे आजादी की लड़ाई में युवाओं को शामिल किया जा सके और युवाओं के मुद्दों को शामिल करते हुए एक बेहतरीन भारत की स्थापना की जा सके लेकिन भगत सिंह सहित अन्य क्रांतिकारियों की शहादत के साथ संगठन कुछ कमजोर हो गया। आजादी की लड़ाई के साथ भारत की आजादी के बाद नौजवान भारत सभा का विलय कर दिया गया लेकिन क्षेत्रीय स्तर पर कई युवा संगठन कार्य करते रहे, बाद में जब युवाओं के मुद्दों को अनदेखा किया जाता रहा तब सन 1980 में करतार सिंह सराभा के गांव में तमाम युवा संगठनों ने मिलकर भारत की जनवादी नौजवान सभा की स्थापना की जिसका उद्देश्य युवाओं के रोजगार और सम्मानजनक जीवन यापन को सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करना है, DYFI आज भी नौजवानों के मुद्दों के साथ संघर्ष में मौजूद है और भगत सिंह सहित उन शहीदों के सपनों के भारत के लिए संघर्षरत है।
इसी क्रम में एआईएलयू के साथी रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि भारत की जनवादी नौजवान सभा का उद्देश्य एक शोषण विहीन समाज की स्थापना करना है जिसका सपना हमारे शहीदों ने देखा था। उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा समय मे जो सरकार युवाओं को 2 करोड़ नौकरी देने का वादा करके आई थी पर हकीकत ये है कि इस सरकार मे युवाओं पर सबसे ज्यादा हमले हुए हैं उन्हे सिर्फ प्रचार की सामाग्री ही समझा गया रैलियों से लेकर साम्प्रदायिक उन्माद मे उनका इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि चिंतनीय है।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि, मौजूदा सरकार में शिक्षा और रोजगार पर हमले बढ़ गए हैं जिसका ताजा उदाहरण प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर और बंदी हैं ऐसे में भारत की जनवादी नौजवान सभा की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह सरकार की रोजगार विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए इन नीतियों के खिलाफ आम जनमानस को जागरूक करें इसी क्रम में डीवाईएफआई नौजवान भारत सभा के 100 वें वर्ष में पूरे साल लगातार जन जागरूकता अभियान चलाते हुए शहीदों के सपने के भारत के बारे में आम जनमानस को जागरूक करते हुए उसको पूरा करने के अपने संकल्प को आगे बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विपिन यादव, राज बहादुर, मट्टू वर्मा, भीम, राम दीन वर्मा, श्री कृष्ण बरनावल, रमजान, शाहिल,अजय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर












