अखंड नगर/बरसात न होने से लोग फसलों को लेकर जहां परेशान थे। वहीं वहीं पर आज लगभग 3:15 बजे हुई अचानक बरसात से लोगों को राहत मिली है। हालांकि कहीं पर भारी तो कहीं पर हल्की बारिश हुई, जिससे सूखती फसलों को जीवन दान मिला है । अखंड नगर बाजार में लगभग आधे घंटे की भारी बारिश के कारण सड़क के दोनों किनारे पर पानी जम गया ।पानी जमने का कारण दोनों किनारों पर बने नालों पर सही निकास न होना है। सही निकास न होने के कारण पानी निकल नहीं पाता है जिससे सड़क के दोनों किनारे पर पानी रूक जाता है तथा सड़क पर पानी रुकने की संभावना बन जाती है। वहीं पर खेतों में हल्की बारिश के चलते फसलों को कुछ फायदा तो हुआ किसानों के चेहरे चेहरे खिले किंतु अभी भी खेतों में पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया है। हालांकि कुछ राहत जरूर मिली है।
के मास न्यूज अखण्ड नगर
In