चंदौली/बाढ़ से प्रभावित लोगों को विधायक ने बाटा खाद्य सामग्री

0
128

धानापुर, चंदौली। स्थानीय विकास खण्ड मे गंगा नदी मे जलस्तर लगातार बढ रहा है। लगातार बढ रहे पानी से कई गांव प्रभावित हो चुका है। सामान्य जीवन जीने वाले ग्रामीण आज कैम्प में शरण लेने को विवश है। जिसके कारण गंगा के तलहटी मे बसे लोग प्रशासन द्वरा बनाए गए कैम्पमें सरण लिए हुए है। उधर रौद्र रूप धारण की गंगा जल प्रवाह में सब कुछ डूबोती हुई कई गांव खेत व घरो को अपने आगोस में लेती हुए लगातार आगे बढ रही है। गांव के लोग बाढ से घिर चुके है वहा के लोग बाढ चौकियों पर शरण लेने को विवश है। शरणार्थियों में दो सौ पैकेट राहत सामग्री आलू आटा प्याज तेल मशाला नमक सलाई लेकर गुरुवार के दिन हिंगुतर गद्दोचक पहुंचे पूर्व विधायक जहाँ सकलडीहा तहसील कर्मियों संग विधायक शुसील सिंह द्वारा लंच पैकेट बंटा जा रहा था। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक मजोज सिंह को देखते ही दौड़ पड़े। गाड़ी के पास आकर नारा लगाने लगे वही पूर्व विधायक ने शरणार्थियों में राहत सामग्री बांटना शुरू कर दिया। यह नजारा सत्ता पक्ष के लोग देख दंग रह गए। क्षेत्र के दीया, पसहटा, गद्दोचक, नौघरा, नरौली, नगवा, सो नहुली, सहित दर्जनों गांव मे बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। जहां गंगा के बढ़ते जलस्तर से गंगा कटान के चलते सैकड़ों एकड़ गांव के लोग अपने पशूओं को लेकर हिंगूतर गढ़ के फिल्ड मे रहने को विवश है । वही अभी भी गंगा का बढाव जारी है।

के मास न्यूज
सतीश कुमार सिंह

In