Up के कई जिले बाढ़ से प्रभावित,ख़तरे से ऊपर बह रही है नदियाँ

0
88

उत्तर प्रदेश/वहीं अगर गांवों के हिसाब से बात करें तो यूपी के 1243 गांव इन दिनों बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. गंगा के उफान के कारण गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, बदायूं, और बलिया जिले में बाढ़ की समस्या देखने को मिल रही है. वहीं यमुना नदीं के उफान पर आने के कारण जालौन, औरैया, बांदा, हमीरपुर में बाढ़ देखने को मिल ही है. वहीं शारदा नदीं के जलस्तर के बढ़ने के कारण लखीमपुर के पलिया में बाढ़ देखने को मिल रही है बाढ़ के कारण यूपी के 23 जिले के हालात काफी बिगड़ चुके हैं. वहीं पूर्वांचल में गंगा घाट तथा जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि गंगा किनारे बसे गांवों का संपर्क पूरी तरह दूसरी जगहों से टूट चुका है. वहीं काशी में गंगा घाट डूब चुके हैं. वहीं मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट पर शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए स्थान कम पड़ गए हैं. बता दें कि मऊ और आजमगढ़ जिले में भी घाघरा नदी के उफान पर आने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है

In