पहले ही दिन विद्यालय आयी छात्रा का सिर फसा खिड़की में, बाल बाल बची जान

0
322
  • जौनपुर –
    विकास खण्ड शाहगंज अन्तर्गत कोइरिडिहा (लपरी) प्राथमिक विद्यालय में पहले दिन विद्यालय अाई छात्रा मध्यान भोजन के समय खेलते वक्त कक्षा में लगी खिड़की में सिर जा फसा,
    मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कोइरिडिहा(लपरी) प्राथमिक विद्यालय में आज दोपहर मध्यान भोजन के समय जहां सभी बच्चे भोजन कर रहे थे । उसी वक्त एक छात्रा (रितिका सोनकर पुत्री कृपा सोनकर ) पाच वर्ष जो कक्षा 5 की खिड़की के पास खेलते हुए अपना सिर खिड़की में सटा कर  किसी  बच्चे को बुला रही थी कि अचानक छात्रा का सिर खिड़की की लगी ग्रिल में जा फंसा । जिसको देख आस पास के बच्चो के शोर मचाने पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार व सहायक अध्यापक सुभाष चन्द्र यादव और आस पास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच खिड़की के इंगल को तोड छात्रा के सिर को बाहर निकाला गया तथा छात्रा के परिवार के लोगों ने बुलाकर छात्रा को तुरन्त ही घर(प्रसादकेपुरा) भेज दिया गया।
    मामले को लेकर जब प्रधानाचार्य पूछा गया तो बताया की काम बहुत होने की वजह से वह कार्यालय में विद्यालय से संबंधित किसी बिंदुओ पर चर्चा कर रहे थे l
    और आज अध्यापक की कमी होने के कारण से समस्या हुई हैं क्योंकि एक सहायक अध्यापक पूजा सिंह मेडिकल लीव पर है । और खिड़की में जरूरत से जड़ा जगह होने से बच्ची का सिर फस गया । जो कि पहली बार है और अब पुनः आयशा नहीं होगा क्योंकि खिड़की के खाली जगह को जल्द ही भरवा देंगे ।
  • ब्यूरो चीफ ,जौनपुर
In