अनुपस्थित रहने पर शिक्षकों का कटा एक दिन का वेतन

0
93

चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में पत्रकार टीम के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ नागेन्द्र सरोज के द्वारा परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट विद्यालय नौगढ़ से सहायक अध्यापक- आशुतोष कुमार, राजकुमार त्रिपाठी, अविनाश चौहान अनुदेशक- कैलाश, सारिका तिवारी, शिक्षामित्र- हरीश कुमार, प्रभु नरायण अनुपस्थित मिले। वहीं प्राथमिक विद्यालय नौगढ़ से शिक्षा मित्र- रामकेश, विजय कुमार, चंदा देवी, शोभा देवी अनुपस्थित रहीं।खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा अनुपस्थित पाऐ गए अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल कि रिपोर्ट

In