चंदवक थाने में हुआ शांति ब्यवस्था एवं आचार्य संगिता के बैठक

0
81

चुनाव के मद्देनज़र देखते हुए चन्दवक थाने पर ग्राम प्रधान व कोटेदार सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के साथ सीओ व एसडीम ने की बैठक । सभी लोगों से चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अचार संघीता का पालन करते हुए क्षेत्र में अराजकता फैलाने वाले लोगों की सूचना देने का किया गया अपील
संवाददाता
सुनील कुमार यादव
के. मास न्यूज

In