पेंशन बचाओ मंच के शिक्षकों का प्रदर्शन,पेंशन बहाली की उठी मांग

0
2

 

कादीपुर/सुल्तानपुर

पेंशन हक है,लेकर रहेंगे,इसी नारे के साथ जिले के सैकड़ों शिक्षक मंगलवार को सड़कों पर उतरे। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच सुल्तानपुर के नेतृत्व में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों का जुलूस तिकोनिया पार्क से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा।जहां शिक्षकों ने जिला मजिस्ट्रेट को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने निजीकरण भारत छोड़ो का नारा लगाते हुए सरकार की नीतियों के प्रति आक्रोश जताया।शिक्षक हाथों में काली पट्टी बांधकर काला दिवस मना रहे थे।जिससे उनके विरोध का स्वर और मुखर दिखा। इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह,नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।शिक्षकों का कहना है कि नई पेंशन योजना उनके भविष्य के लिए असुरक्षित है,इसलिए सरकार को इसे खत्म कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया,तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen − seven =