विद्यालय परिसर में है जल भराव अध्यापक एवम् छात्रों को हो रही दिक्कत

0
76

 

अखण्ड नगर (सुल्तानपुर )

अखण्ड नगर शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेहराभरी के प्रांगण में जल भराव बना हुआ छात्रों एवम् सहायक अध्यापकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्राथमिक विद्यालय बेहराभरी के प्रधानाध्यापिका से बात करने पर पता चला है कि बरसात के मौसम में भारी बारिस होने की वजह से विद्यालय परिसर में जल जमा हो जाता है जिससे बच्चों एवम् सहायक अध्यापकों को आने जाने में बच्चो को खेलने कूदने मेंबहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है जल निकासी की समस्या होने की वजह से जल काफी दिनों तक जल परिसर में जमा रहता है और संक्रामक रोग फैलने का डर बना रहता है
सवाल यह है कि यदि इसी तरह से विद्यालय परिसर में जल भराव बना रहेगा तो किसी छात्र एवं छात्रा और किसी अध्यापक का पैर फिसल गया या किसी के साथ कोई दुर्घटना हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी या सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही शुरू की जाय ताकि किसी के साथ कोई अनहोनी न हो पाए।

संवाददाता , सुल्तानपुर

In