थाने के नजदीक भी लोग नहीं हैं सुरक्षित

0
473

राहुल नगर/ अखंड नगर थाना क्षेत्र के निकट बाजार अखंड नगर में दोस्तपुर से आजमगढ़ को जाता हुआ व्यक्ति जिसका नाम बहादुर राजभर ग्राम सभा सीर जहां पुर पोस्ट खंजहा पुर जिला आजमगढ़ का निवासी उम्र लगभग 45 वर्ष है। जो की दोस्तपुर अपने रिश्तेदार के घर से होकर अपने घर को जा रहा था। बाजार अखंड नगर में एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुका वहीं उसे चार अज्ञात लोगों ने इतनी बुरी तरह से मारा कि वह व्यक्ति लहूलुहान हो गया। और वह इतना डर गया कि डर के कारण वह अपना आता पता बताने में भी दिक्कत महसूस कर रहा था।जबकि अखंड नगर बाजार में थाना नजदीक होने के कारण अक्सर पुलिस के लोग तैनात रहते है फिर भी उसे व्यक्ति को सुरक्षा नहीं मिल पाईविवाद का कारण पता नही चला है। सवाल यह उठता है। कि जहां पर थानाहो वहां के लोग सुरक्षित नहीं महसूस कर पा रहे हैं। कहीं ना कहीं यह शासन प्रशासन की कमी मानी जा सकती है। या तो पुलिस का लोगों के दिमाग से डर खत्म होता जा रहा हैं।

रिपोर्टर
वीक अग्निहोत्री के मास न्यूज़ राहुल नगर सुल्तानपुर

In