मोटरसाइकिल की टक्कर से ब्यक्ति गम्भीर रूप से हुआ घायल इलाज के दौरान हुई मौत

0
298

सुलतानपुर/अखंड नगर थाने के अंतर्गत आजाद नगर बाजार में मोटरसाइकिल सवार और एक आदमी की टक्कर होने से आदमी गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।कल दिनांक 19अगस्त लगभग ढाई बजे खुशामद पुर निवासी हीरालाल मौर्य पुत्र जशी मौर्य अपने नजदीकी बाजार आजाद नगर में सायकिल ठीक कराकर आ रहे थे कि अखंड नगर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार से टक्कर हो गई और घायल हो गए मौके पर पहुंचे लोगों ने उनको अखंड नगर स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया जहां पर इलाज के दौरान आज दिनांक 20 अगस्त 2021 लगभग 12:00 बजे रात में उनका निधन हो गया और लगभग 70 वर्ष के थे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया आज उनका दाह संस्कार कर दिया गया
मोटरसाइकिल सवार को पकड़ कर पुलिस थाने ले गई मोटरसाइकिल का नंबर UP 62 GN 6813है और चालक महाराजगंज बदलापुर जौनपुर का निवासी है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In