समस्त विकास खंडों में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ गरीब कल्याण दिवस

0
53

चन्दौली/दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर जनपद के समस्त विकास खंडों में गरीब कल्याण दिवस मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान समस्त विकासखंडों में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। आयोजित प्रदर्शनी के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल लगाया गया। विभिन्न विभागों विशेष रूप से चिकित्सा ,कृषि, ग्राम विकास, सोशल सेक्टर, पंचायती राज ,शिक्षा विभाग, बाल विकास , महिला कल्याण व अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओ की जानकारी दी गई।
विकासखंड चकिया में आयोजित गरीब कल्याण दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह व मा0 विधायक चकिया श्री शारदा प्रासाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसामान्य व लाभार्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पात्र व गरीब व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सके तथा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिले व लोगों में जागरूकता बढे इसी उद्देश्य से शासन द्वारा प्रत्येक विकासखंडों में आज गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण दिवस प्रदर्शनी में आयुष्मान योजना के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, खाद्यान्न योजना से संबंधित, कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा , स्वच्छता, पोषण आदि योजनाओं के विषय मे जानकारी हेतु स्टाल लगाए गए है जिससे लोग जागरूक होकर पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विभिन्न विभागों को भी सभी पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। मा0 विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार अंतिम पायदम पर बैठे व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कटिबद्ध है। इस दौरान विभिन्न लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डेनकार्ड, प्रधानमंत्री अन्न योजना के निःशुल्क राशन आदि का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार,मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, श्री सुरेन्द्र सिंह (भाजपा), अन्य जनप्रतिनिधि गण, सहित विभिन्न विभागों के लाभार्थी व जनसामान्य उपस्थित रहे।
विकासखंड नियमताबाद ने आयोजित गरीब कल्याण मेले/ प्रदर्शनी का शुभारंभ मा0 विधायक श्रीमती साधना सिंह द्वारा किया गया। यहां विकासखंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना वृद्धा पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन ,दिव्यांग पेंशन आदि योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा चयनित कृषकों को उन्नत किस्म के बीज देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सूचना विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों का प्रचार प्रसार भी किया गया।
विकासखंड नियामताबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी श्री लक्ष्मण प्रसाद, खंड विकास अधिकारी रक्षिता सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रधानगण, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण व जन सामान्य उपस्थित रहे।
इसी प्रकार अन्य सभी विकासखंडों में भी गरीब कल्याण दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ।

साजू थॉमस, चन्दौली

In