रक्षाबंधन के त्योहार में सजी मिठाई की दुकान

0
11

 

दोस्तपुर/अखंड नगर
आज दिनांक 19/08/24 को रक्षा बंधन के त्योहार में लोगों की भीड़ दुकानों पर पूरे दिन भर लगी रही जिसमें भाई बहन का अटूट प्रेम दिखने को मिला सभी दुकानें भीड़ से खचा खच रही। यह त्योहार भाई बहन का सबसे बड़ा त्योहार है। इसी दिन रानी कर्मवती ने अपनी रक्षा के लिए हुमायूं को राखी भेजी थी कहा जाता है कि रानी कर्मवती एक हिंदू थी जबकि हुमायूं एक मुस्लिम समाज के थे फिर भी इन्होने राखी की लाज बचाने के लिए रानी कर्मवती को अपनी बहन माना ऐसा मानना है कि उसी दिन से राखी का त्योहार मनाया जाता है।

के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × 3 =