मार्टिनगंज जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न जिला पंचायत क्षेत्र सूरहन के आठ प्रत्याशियों की मतगणना शुरू हुई जिसकी पांचवी राउंड की काउंटिंग में रंजन पत्नी सुनील रंजन को 3152 मत मिले और उर्मिला को 2633 मत मिले वही रंजन पत्नी सुनील रंजन ने उर्मिला से 519 मतों की बढ़त बनाए हुए जीत हासिल की जहां दूसरे स्थान पर उर्मिला रही वहीं रंजन के जीत की खबर लगते ही समर्थकों ने खुशी से उछल पड़े पति सुनील कुमार रंजन गायक कलाकार भी हैं समर्थकों द्वारा रंजन पत्नी सुनील के नाम का नारा लगाते हुए नव निर्वाचित महाप्रधान को फूल मालाओं से स्वागत किया पुलिस भी सक्रियता दिखाते हुए चुनाव को संपन्न कराया
पत्रकार गोसाई की बाजार
In