दीदारगंज:-आजमगढ़ /फूलपुर विकास खण्ड के ग्राम सभा विहटा के प्राथमिक विद्यालय पर राशन की दुकान (कोटा) के लिए खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में नए शासनादेश के तहत गांव में संचालित स्वयं सहायता समूह से ही आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए। जिसमें कुल चार समूहों ने आवेदन किया। बैठक में अधिकारियों द्वारा आवेदनों की जांच-पड़ताल की प्रक्रिया के बाद किया गया चुनाव अधिकारियों के द्वारा मौजूद ग्राम वासियों के समक्ष चुनाव कराया गया, जिसमें गंगा आजीविका स्वयं सहायता समूह, पूजा आजीविका स्वयं सहायता समूह, यमुना आजीविका स्वयं सहायता समूह, धनलक्ष्मी आजीविका स्वयं सहायता समूह चार समूहों ने भाग लिया । जिसमें गंगा समूह को 236 मत मिला, पूजा समूह को 248 मत, यमुना समूह को 25 मत, धनलक्ष्मी समूह को 26 मत, प्राप्त हुए। इन सभी समूहों में से सबसे अधिक मत पूजा स्वयं सहायता समूह को मिलने पर बिजई घोषित कर राशन की दुकान आवंटित कर दिया गया। इसके बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त कर दी गई। इसी दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे। इस बैठक में प्रवेक्षक प्रमोद कुमार यादव,प्रभारी खंड विकास अधिकारी फूलपुर, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान सूर्य बहादुर मौजूद पंचायत मित्र सन्तोष कुमार आदि लोग भी मौजूद रहें। इस दौरान किसी भी तरह के हंगामे से निपटने के लिए दीदारगंज थाने के उपनिरीक्षक सच्चनराम, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, धर्मेंद्र यादव,व मय फोर्स के साथ मौजूद रहे
दीदारगंज विहटा में खुली बैठक में स्वयं सहायता समूह को आवंटित हुआ राशन की दुकान
In