बसपा के पूर्व विधायक भगेलू राम के आवास पर पुराने कार्यकर्ताओं की बुलाई गई समीक्षा बैठक

0
363

सुल्तानपुर /कादीपुर 191 विधानसभा के बसपा से तीन बार रह चुके पूर्व विधायक भगेलू राम ने बसपा से टिकट ना मिलने पर पूर्व बसपा कार्यकर्ताओं की एक समीक्षा बैठक अपने आवास कादीपुर में बुलाई ।जिसमें 47 सेक्टर अध्यक्षों मे से 38 सेक्टर अध्यक्ष उपस्थित रहे ।बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान जिला सचिव रामसूरत प्रजापति ,जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 2 अभय सिंह, एवं पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी राधे कांत यादव वार्ड नंबर 4 ,और वार्ड नंबर 10 के पूर्व प्रत्याशी सुग्रीव कुमार , अजय कुमार महासचिव विधानसभा कादीपुर, पुष्कर मौर्या विधानसभा उपाध्यक्ष , एवं ग्राम प्रधान राजकुमार मीरपुर प्रतापपुर ,प्रधान कमलेश गौतम, पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश ,रामजीत प्रधान एवं कई सेक्टर अध्यक्ष कैलाश गौतम ,बुधराम पेंटर, बुद्धाकुर भीमज्योत सेवा संस्थान मीरपुर प्रतापपुर देवनगर के वर्तमान अध्यक्ष पूर्व सेक्टर अध्यक्ष निर्मल बौद्ध सहित लगभग 200कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने बैठक में भगेलूराम के बसपा से टिकट ना मिलने के कारण नाराजगी जताते हुए सभी लोग पूर्व विधायक के समर्थन में रहने जिताने का विचार व्यक्त किया और कहा चाहे आप किसी पार्टी से या निर्दल लड़ेंगे हम सब आपके साथ हैं ।पूर्व विधायक सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए आगे की रणनीति पर विचार करने तथा सब के सहयोग से चुनाव लड़ने पर अपना विचार व्यक्त किया तथा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In